Lucknow News : बदायूं और शामली के सीवीओ का वेतन रोकने के निर्देश, पशुधन मंत्री ने की कार्रवाई
पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने लापरवाही पर बदायूं एवं शामली के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। वह बुधवार को पशुपालन निदेशालय में विभागीय अधिकारियों की वर्चुअल समीक्षा बैठक ले रहे थे। मंत्री ने कहा कि मिशन मोड में एक जनवरी से 31 मार्च, 2023 तक प्रत्येक दशा में बेसहारा एवं निराश्रित गोवंश का गोआश्रय स्थलों में संरक्षण सुनिश्चित किया जाए। इस अवधि के बाद गोवंश सड़कों या खेतों पर न दिखने पाएं। अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी अधिकारी, कर्मचारी का अवकाश स्वीकृत न किया जाए। उन्होंने जिला गोंडा, बस्ती, बदायूं, जौनपुर, झांसी, आगरा, गोरखपुर, कन्नौज, तथा फिरोजाबाद के अधिकारियों गोवंश के संरक्षण कार्य में अपेक्षित प्रगति न मिलने पर नाराजगी जताई। गोंडा व गोरखपुर के सीवीओ का स्पष्टीकरण लेने को कहा। उन्होंने कहा कि ठंड में गोआश्रय स्थलों पर गोवंश हेतु चारा, भूसा, प्रकाश, चिकित्सा, सुरक्षा एवं औषधियां आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं। साथ ही 100 दिवसीय मिशन एआई अभियान के प्रगति की भी समीक्षा की। इसमें 75 लाख कृत्रिम गर्भाधान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद गोरखपुर, संतकबीरनगर, जालौन, रामपुर, झांसी, बिजनौर, गाजियाबाद, मऊ, फतेहपुर, शामली तथा गाजीपुर जिलों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। बैठक में अपर मुख्य सचिव डा. रजनीश दुबे, विशेष सचिव देवेन्द्र कुमार पांडेय, निदेशक डा. इन्द्रमणि तथा डा. पीके सिंह मौजूद थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2022, 01:04 IST
Lucknow News : बदायूं और शामली के सीवीओ का वेतन रोकने के निर्देश, पशुधन मंत्री ने की कार्रवाई #CityStates #Lucknow #SubahSamachar