Lucknow News : छेड़छाड़, तेजाब फेंकने व अगवा करने की धमकी पर एलयू की छात्रा ने दर्ज कराया केस
लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्रा से शोहदे फैजान ने छेड़छाड़ की। आरोप है कि बात करने का दबाव बना रहा है। इनकार पर तेजाब फेंकने की धमकी दी। यही नहीं, आरोपी युवक विश्वविद्यालय तक पहुंच गया और अगवा करने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक हसनगंज अतुल कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, इलाके में रहने वाली युवती लविवि में बीए की छात्रा है। पीड़िता के मुताबिक, फैजान उसे लंबे समय से परेशान कर रहा है। वह बात करने का दबाव बना रहा है। इनकार पर तेजाब फेंकने की धमकी देता है। आजिज आक युवती ने बात की तो वह अभद्रता करने लगा। इस पर पीड़िता ने बात करना बंद कर दिया। आरोप है कि अक्सर फैजान विवि आता है और पढ़ाई बंद कर अगवा करने की धमकी देता है। मंगलवार को आरोपित ने युवती से छेड़छाड़ की। पीड़िता के परिजनों ने भी शोहदे को समझाया, लेकिन वह हरकतों से बाज नहीं आया। इसके बाद युवती ने हसनगंज थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 21:44 IST
Lucknow News : छेड़छाड़, तेजाब फेंकने व अगवा करने की धमकी पर एलयू की छात्रा ने दर्ज कराया केस #CityStates #Lucknow #SubahSamachar