Lucknow News: जिले के 16 स्वास्थ्य केंद्र बिना डॉक्टर संचालित

जिले के 16 स्वास्थ्य केंद्र बिना डॉक्टर संचालित- कही पर स्टाफ नर्स तो कही पर फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहे, मरीजों कोनहीं मिल पा रहा इलाजमाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। शहर में खुले स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर तक नहीं है। केंद्रों परतैनात डॉक्टर एक-एक करके नौकरी छोड़कर चले गए। छह माह से केंद्र खाली पड़ेहैं। डॉक्टर की जगह पैरामेडिकल स्टाफ मरीजों को दवा वितरण कर रहे हैं।गंभीर मरीजों को इलाज व जांच के लिए दूसरे केंद्र पर दौड़ाया जा रहा है। यहस्थिति तब है जब सीएमओ ऑफिस में डॉक्टरों की पूरी फौज तैनात हैं। जिनकेजरिये खाली केंद्रों पर सेवाएं तक नहीं दी जा रही है।सीएमओ के अधीन 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व 54 पीएचसी का संचालन हो रहाहै। इसमें 16 केंद्र खाली कई माह से खाली पड़े हैं। वहां पर इलाज के लिएडॉक्टर न होने पर मरीजों को दूसरे केंद्र पर जाना पड़ रहा है। केंद्र परफार्मासिस्ट व स्टाफ नर्स के भरोसे केंद्र का संचालन हो रहा है। जिनकेजरिये सामान्य बीमारी की दवा देकर मरीजों को वापस किया जा रहा है। मर्जथोड़ा गंभीर होने पर मरीजों को दूसरे अस्पताल रेफर किया जा रहा है। वहींविभाग के जरिये खाली पड़े पद पर भर्ती तक नहीं की जा रही है। ऐसे में मरीजइलाज के लिए भटक रहे हैं। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है कि खाली पड़ेपदों पर अगले माह से भर्ती की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी ताकि मरीजों कोउनके घर के नजदीक इलाज मिल सके।सीएमओ ऑफिस में 15 डॉक्टरों की फौजसीएमओ ऑफिस में सात डिप्टी सीएमओ तैनात हैं। जबकि सीएमओ के जरिये एक सृजितपद पर चिकित्साधिकारी की तैनाती की गई है। इसके अलावा सात एडिशनल सीएमओकार्यरत हैं। इसमें एक बेहोशी का डॉक्टर सीएचसी पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।इसकी एवज में वह एनएचएम से प्रति केस भुगतान भी ले रहे हैं। वहीं सीएमओआफिस में कार्यरत 14 अफसर फाइलें पलट रहे हैं। जिनके जरिये सालों सेचिकित्सकीय कार्य नहीं किया गया है।हफ्ते में दो दिन अस्पताल में सेवाएं देने का है नियमप्रशासनिक पद पर कार्यरत अफसरों को हफ्ते में दो दिन किसी भी अस्पताल मेंजाकर सेवाएं देने का नियम है। सीएमओ ऑफिस के अफसर एसी कमरे से बाहर नहींनिकल रहे हैं। केंद्र खाली पड़े हैं मरीज बिना इलाज लौट रहे हैं मगर अफसरोंकी सेहत पर फर्क नहीं पड़ रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 13:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Lucknow



Lucknow News: जिले के 16 स्वास्थ्य केंद्र बिना डॉक्टर संचालित #Lucknow #SubahSamachar