Magh Mela : तंबुओं की नगरी बसाने के लिए चार जनवरी अंतिम तारीख, सेक्टरवार तैयारियों की समीक्षा

माघ मेले के प्रथम स्नान पर्व से पहले रविवार को मेलाधिकारी अरविंद चौहान ने सेक्टरवाइज शिविरों की वसावट की स्थिति की समीक्षा की। सेक्टर मजिस्ट्रेटों की मौजूदगी में वेंडरों से शिविरों को लगाए जाने के बावत जानकारी ली गई। बताया गया कि अभी 50 फीसदी संस्थाएं बस चुकी हैं। मेलाधिकारी ने चार जनवरी तक भूमि आवंटन के सापेक्ष सभी संस्थाओं के शिविर बसाने की हिदायत दी। दोपहर एक बजे मेलाधिकारी सेक्टर चार के शिविर कार्यालय पहुंचे। वहीं पर मेला से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और वे़ंडरों को तलब किया गया। इस दौरान मेलाधिकारी ने सेक्टरवाइज बसावट की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक संस्था को अनुमन्य सुविधाएं हर हाल में उपलब्ध कराई जाएं। माघ मेले में आने वाले सभी संतों को सुविधाएं उपलब्ध कराने और प्रथम स्नान पर्व से पहले शिविरों को स्थापित करने के निर्देश दिए। मेलाधिकारी ने बताया कि जिन संस्थाओं ने उनसे सीधे संपर्क किया है, उनके शिविर लगवा दिए गए हैं। कोशिश की जा रही है कि समय रहते आवंटित भूमि पर आने वाली संस्थाओं को बसा दिया जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 00:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Magh Mela : तंबुओं की नगरी बसाने के लिए चार जनवरी अंतिम तारीख, सेक्टरवार तैयारियों की समीक्षा #CityStates #Prayagraj #MaghMela2023 #MaghMelaPrayagraj #SangamPrayagraj #SubahSamachar