Mahakumbh : कई देशों के बौद्ध भिक्षुओं ने संगम में लगाई डुबकी, बुद्धं शरणं गच्छामि का किया उद्घोष
महाकुंभ के मौके पर बृहस्पतिवार को संगम का क्षेत्र मां गंगा के जयकारे के साथ बुद्धं शरणं गच्छामि के उद्घोष से गूंज उठा। यहां तमाम देशों के बौद्ध भिक्षुओं ने संगम में डुबकी लगाकर दुनिया को सनातन बौद्ध एकता का संदेश दिया। इस दौरान 500 से अधिक बौद्ध भिक्षुओं ने संगम में डुबकी लगाई। संगम पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार की उपस्थित में कई देशों के बौद्ध भिक्षुओं ने सनातन व बौद्ध एकता का संकल्प लिया। भगवान बुद्ध की करुणा हो, सम्राट अशोक अमर रहें के नारे से संगम तट गूंज उठा। इस मौके पर निर्वासित तिब्बत के रक्षामंत्री गैरी डोलमाहम ने कहा कि प्रयागराज की पावन धरती पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मार्गदर्शन में हम सब एक साथ आए हैं। महाकुंभ में हम बौद्ध व सनातनी कदम मिलाकर चल रहे हैं। यहां आकर बहुत अच्छा लगा। म्यांमार से आए भदंत नाग वंशा ने कहा कि मैं पहली बार महाकुंभ में आया हूं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 06, 2025, 19:57 IST
Mahakumbh : कई देशों के बौद्ध भिक्षुओं ने संगम में लगाई डुबकी, बुद्धं शरणं गच्छामि का किया उद्घोष #CityStates #Prayagraj #Mahakumbh2025 #Mahakumbh2025Date #BaudhBhikshu #SubahSamachar