महाकुंभ का सफर: ट्रेनों-बसों में अभी भी मारामारी, नियमित ट्रेन बंद होने से बढ़ी भीड़,चलेंगी 14 स्पेशल गाड़ियां

महाकुंभ जाने वाले की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। क्या बस और क्या ट्रेन हर जगह भीड़ जरुरत से बहुत ज्यादा है। लखनऊ से प्रयागराज जाने वाले कई गाड़ियां रद्द होने से नियमित ट्रेन गंगा गोमती पर अतिरिक्त दबाव बढ़ गया है। लोग किसी भी हालत में जगह पाना चाहते हैं। यही हाल बसों का भी है। कुंभ के लिए बसों में भीड़ है ही। कुंभ की वजह से जिन रूटों में बस कम कर दी गईं हैं वहां भी मारामारी की हालत है। लखनऊ के चारबाग और केसरबाग में लोगों की भारी भीड़ दिख रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 20, 2025, 21:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




महाकुंभ का सफर: ट्रेनों-बसों में अभी भी मारामारी, नियमित ट्रेन बंद होने से बढ़ी भीड़,चलेंगी 14 स्पेशल गाड़ियां #CityStates #Lucknow #MahakumbhJourney #Mahakumbh2025 #TrainFromPrayagrajToLucknow #SubahSamachar