Mahakumbh 2025 Live: 8.80 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान, महाकुंभ में आज आएंगे उद्योगपति गौतम अदाणी
महाकुंभ में सोमवार देर रात तक 8.80 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है।घने कोहरे और ठंड के हजारों लोग त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए घाटों पर जुटे हैं। आज 45 दिवसीय महाकुंभ 2025 का 9वां दिन है। उधर, प्रयागराज में रविवार को कैंप में आगजनी के बाद अखिल भारतीय धर्मसंघ श्रीकरपात्र धाम काशी और गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर के पुनर्निर्माण को लेकर प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। सोमवार सुबह से ही यहां तीन जेसीबी व 15 ट्रैक्टर लगाकर काम शुरू करा दिया है। आज से शिविर का निर्माण शुरू हो जाएगा। मेला प्रशासन के मुताबिक, तीन दिन में पूरा शिविर फिर से तैयार हो जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद मेला प्रशासन रविवार रात से ही तैयारियों में जुट गया था। सफाई के बाद शाम होते-होते टिनशेड व अन्य सामान भी पहुंचा दिए गए। सोमवार सुबह से ही यहां तीन जेसीबी व 15 ट्रैक्टर लेकर मेला प्रशासन के अफसर पहुंच गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2025, 07:59 IST
Mahakumbh 2025 Live: 8.80 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान, महाकुंभ में आज आएंगे उद्योगपति गौतम अदाणी #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #Mahakumbh2025 #SubahSamachar