Ujjain News: महामंडलेश्वर विश्वमातानंद महाराज ने गर्भगृह से किया बाबा महाकाल का पूजन, पहलगाम घटना पर यह कहा
अटल पीठाधीश्वर राजगुरु आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विश्वमातानंद सरस्वती महाराज शुक्रवार कोधार्मिक नगरी उज्जैन आए, जहां उन्होंने सबसे पहले विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक किया और उसके बाद नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना भी कही। ये भी पढ़ें-पंचक्रोशी यात्रा के दौरान हादसा, सड़क पर बैठीं महिला श्रद्धालु को एंबुलेंस ने कुचला, सिर और पैर में लगी चोट महाराज श्री के अनुयायी रवि राय ने बताया कि महाराज जी जम्मू कश्मीर से वायुयान द्वारा इंदौर पहुंचे थे, जिसके बाद वह सीधे श्री महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने पहुंचे। गर्भगृह में बाबा महाकाल की पूजा अर्चना के दौरान बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए। उन्होंने बाबा महाकाल का जलाभिषेक करने के साथ ही उनकी आरती की और भोग भी लगाया। बाबा महाकाल के पूजन अर्चन के बाद अपने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पहलगाम में जो घटना घटित हुई है। वह निंदनीय है, इस पर जितना आक्रोश जताया जाए उतना कम है। ये भी पढ़ें-बाबा महाकाल के शीष पर दिखा शिवलिंग, आज हुआ ऐसा श्रृंगार कि देखते रह गए श्रद्धालु जानिए कौन है विश्वात्मानंद विश्वात्मानंद सरस्वती जी महाराज अद्वैत वेदांत परंपरा के एक प्रमुख नेता हैं और योग, ध्यान, समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में भी काम करते हैं। वे अद्वैत वेदांत परंपरा के एक महत्वपूर्ण गुरु हैं, जो अद्वैतवाद की अवधारणा को बढ़ावा देते हैं। अद्वैतवाद की अवधारणा यह है कि ब्रह्मांड में केवल एक ही वास्तविकता है, जो ब्रह्म है, और सभी प्राणियों को ब्रह्म से भिन्न नहीं किया जा सकता है। विश्वात्मानंद सरस्वती महाराज योग और ध्यान के भी एक प्रमुख समर्थक हैं। वे योग और ध्यान के माध्यम से व्यक्ति को अपने भीतर ब्रह्म से जुड़ने में मदद करते हैं। विश्वात्मानंद सरस्वती जी महाराज एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। वे गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए विभिन्न सामाजिक सेवा कार्यक्रम चलाते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 25, 2025, 11:01 IST
Ujjain News: महामंडलेश्वर विश्वमातानंद महाराज ने गर्भगृह से किया बाबा महाकाल का पूजन, पहलगाम घटना पर यह कहा #CityStates #MadhyaPradesh #Ujjain #SubahSamachar