Mahoba: कनेक्शन काटने गई बिजली टीम पर हमला, दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

कोतवाली कुलपहाड़ के लाड़पुर गांव में बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटने गई बिजली टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। महिलाएं भी लाठी-डंडे लेकर पहुंच गईं और बिजलीकर्मियों को गांव से खदेड़ दिया। घटना का वीडियो बना रहे कर्मचारियों के मोबाइल भी ग्रामीणों ने छीनकर फेंक दिए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि, संवाद न्यूज एजेंसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती है। अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने दो ग्रामीणों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा समेत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। शासन की ओर से बिजली बकायेदारों के लिए राहत योजना शुरू की गई है। इसमें बकाया बिल के ब्याज पर शत-प्रतिशत छूट के साथ मूलधन में भी 20 फीसदी तक की राहत दी जा रही है। शनिवार की शाम बिजली उपकेंद्र कुलपहाड़ के अवर अभियंता गोपाल कुमार के नेतृत्व में हरीश कुमार, गजराज, सत्यवीर, लोकेश, रोहित आदि कर्मचारी लाड़पुर गांव में चेकिंग अभियान चला रहे थे। बड़े बकायेदारोंं के कनेक्शन अस्थाई रूप से काटे जा रहे थे। गांव के बिजली बिल बकायेदार जयपाल राजपूत का बिल बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया। इससे वह भड़क गया और साथी चंद्रप्रकाश व महिलाओं के साथ मिलकर बिजली टीम पर हमला कर दिया। लाठी-डंडे लेकर पहुंचीं महिलाओं ने कर्मचारियों से मारपीट करते हुए अभद्रता की। दो कर्मचारियों के मोबाइल भी छीनकर फेंक दिए। किसी तरह जान बचाकर गांव से निकले कर्मचारियों ने यूपी 112 पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी भाग निकले। अवर अभियंता गोपाल कुमार ने कोतवाली कुलपहाड़ में तहरीर देकर बताया कि दो ग्रामीणों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट, गाली गलौज करते हुए सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की है। बताया कि गांव में 10 से 12 दिसंबर तक उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बिजली शिविर लगाए जाना है। इसमें आरोपी दोबारा विवाद कर बाधा डाल सकते हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जयपाल व चंद्रप्रकाश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। सीओ रविकांत गोंड का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही है। अवर अभियंता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 18:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mahoba: कनेक्शन काटने गई बिजली टीम पर हमला, दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज #CityStates #Kanpur #Mahoba #UttarPradesh #MahobaNews #UpNews #SubahSamachar