Mainpuri: विधवा ने वृद्ध देवर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, बोली- नाम कराना चाहता है जमीन

मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विधवा ने वृद्ध देवर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। बताया कि देवर उसकी जमीन को अपने नाम कराना चाहता है। पहले भी वह इस तरह की हरकत कर चुका है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ये है मामला थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक वृद्ध विधवा ने बताया कि पांच दिन पूर्व वह घर में अकेली थी। तभी 65 वर्षीय देवर वहां आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। उससे कहा कि वह अपनी जमीन उसके नाम कर दे। पीड़िता ने बताया कि आरोपी द्वारा पहले भी इस तरह की हरकत की जाती रही, लेकिन वह लोकलाज के कारण सब कुछ छिपाए रही। जांच में जुटी पुलिस उधर देवर द्वारा भी कुछ दिन पूर्व भतीजों के खिलाफ झोपड़ी में तोड़फोड़ किए जाने की तहरीर दी गई थी। कहा था कि उसे मकान में हिस्सा भी नहीं दिया जा रहा है। विधवा की ओर से वृद्ध देवर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस सच्चाई जानने के लिए जांच में जुट गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mainpuri: विधवा ने वृद्ध देवर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, बोली- नाम कराना चाहता है जमीन #CityStates #Agra #Mainpuri #WidowAccusedOldBrother-in-lawOfMolestation #WantsToNameTheLand #TahrirGivenInKishniPoliceStation #SubahSamachar