Una News: भारी बारिश से मक्के की फसल बर्बाद, किसानों की आजीविका पर संकट
खेतों में एक फीट तक पानी खड़ा टकारला में किसानों की मुश्किलें बढ़ींसंवाद न्यूज एजेंसीबड़ूही (ऊना)। उपमंडल अंब की ग्राम पंचायत टकारला में भारी बारिश के बाद किसानों को थोड़ी राहत तो मिली, लेकिन नुकसान की भरपाई संभव नहीं दिख रही। खेतों में खड़ी अगेती मक्के की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। हालात ये हैं कि खेतों में करीब एक फीट तक पानी भरा हुआ है और मक्का गलकर अंकुरित होना शुरू हो गया है। मजबूरीवश किसान खेतों से मक्का तोड़कर धूप में सुखा रहे हैं। किसान दिनेश कुमार ने बताया कि उन्होंने मई में लगभग 50 कनाल में मक्के की फसल बोई थी। सामान्य परिस्थितियों में मक्के की कटाई के बाद आलू की बिजाई होती है, लेकिन इस बार भारी बरसात ने पूरा चक्र बिगाड़ दिया। उनका कहना है कि खेतों में पानी भर जाने से फसल पूरी तरह खराब हो गई और बेचने लायक नहीं बची। अब आलू की बिजाई का भी समय निकलता जा रहा है। अगर अगले 10-15 दिन धूप भी रही तो भी खेतों का पानी सूखने की संभावना कम है। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार बारिश से खेतों में नमी बहुत बढ़ गई है। ऐसे में आलू की बिजाई प्रभावित होगी और अगर मौसम ने फिर करवट बदली तो किसान और भी संकट में आ जाएंगे। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि उनके नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि आगामी फसल के लिए खर्च निकाला जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 19:14 IST
Una News: भारी बारिश से मक्के की फसल बर्बाद, किसानों की आजीविका पर संकट #MaizeCropDestroyedDueToHeavyRain #Farmers'LivelihoodInDanger #SubahSamachar