Bareilly News: तीन स्वर्ण जीतकर मेजर ध्यानचंद टीम बनी ओवरऑल विजेता

बरेली। भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केंद्र की ओर से शुक्रवार को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें प्रशिक्षुओं, अधिकारियों, कर्मचारियों और खेल प्रेमियों ने मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की। तीन स्वर्ण पदक जीतने के लिए मेजर ध्यानचंद टीम को ओवरऑल विजेता घोषित किया गया। सबसे 160 प्रतिभागियों ने रैली निकाली। धीमी गति से दौड़ते हुए रैली में शामिल लोग प्रशिक्षण केंद्र से धोपा मंदिर होते हुए वापस मंदिर पहुंचे। प्रशिक्षुओं को मेजर ध्यानचंद, पीटी उषा, सुनील छेत्री और नीरज चोपड़ा नामक चार टीमों में विभाजित किया गया। 50 मीटर बालक वर्ग में नीरज चोपड़ा टीम ने स्वर्ण व सुनील छेत्री टीम ने रजत पदक अपने नाम किया। बालिका वर्ग में मेजर ध्यानचंद टीम ने स्वर्ण व नीरज चोपड़ा टीम ने रजत पदक प्राप्त किया।क्रिकेट में पीटी उषा टीम ने स्वर्ण व नीरज चोपड़ा टीम ने रजत पदक जीता। टग ऑफ वार में मेजर ध्यानचंद टीम ने स्वर्ण व सुनील छेत्री टीम ने रजत पदक जीता। 4x400 मीटर रिले में मेजर ध्यानचंद टीम ने स्वर्ण, पीटी उषा टीम ने रजत हासिल किया। हॉकी में नीरज चोपड़ा टीम अव्वल रही। विजेताओं को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी कुलदीप चौधरी, देवेंद्र गोस्वामी और सुनील सीरिया मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 03:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: तीन स्वर्ण जीतकर मेजर ध्यानचंद टीम बनी ओवरऑल विजेता #MajorDhyanchandTeamBecameTheOverallWinnerByWinningThreeGoldMedals #SubahSamachar