UP: नेत्रहीन साली से दरिंदगी, वो चीखती रही...रहम भी न आया; बेरहम जीजा हुआ गिरफ्तार

आगरा की मलपुरा पुलिस ने नेत्रहीन साली से दुष्कर्म और दहेज प्रताड़ना के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इंस्पेक्टर मलपुरा ने बताया कि पांच अगस्त को क्षेत्र की महिला ने शिकायत कर बताया था कि उसकी शादी दो वर्ष पूर्व बमरौली कटारा के युवक से हुई थी। शादी के बाद से पति और ससुरालीजन दहेज की मांग कर परेशान करते थे। शुक्रवार को उनकी नेत्रहीन बहन मिलने ससुराल आई थी। पति ने शराब पीकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। रविवार को आरोपी रिंकू को गिरफ्तार किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 09:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: नेत्रहीन साली से दरिंदगी, वो चीखती रही...रहम भी न आया; बेरहम जीजा हुआ गिरफ्तार #CityStates #Agra #AgraCrimeNews #BlindSister-in-lawRape #DowryHarassment #HusbandArrested #MalpuraPolice #ViralNews #नेत्रहीनसालीदुष्कर्म #दहेजप्रताड़ना #आगराखबर #मलपुरापुलिस #SubahSamachar