Karnal News: मलयेशिया में बीमारी से व्यक्ति की मौत
- दिवाली पर आना था घर, परिजनों ने शव भारत लाने की लगाई गुहारसंवाद न्यूज एजेंसीकरनाल। शहर के गुरुनानक पुरा में रहने वाले एक व्यक्ति की मलेशिया में बीमारी के कारण मौत हो गई। जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों ने व्यक्ति के शव को मलेशिया से लाने के लिए सरकार से गुहार लगाई है। परिजनों ने बताया कि नाथीराम उर्फ नरेश (40) सात साल पहले डोन्की के जरिये मलेशिया गया था। वहां पर वह सुरक्षा गार्ड का काम करता था। करीब 10 दिनों से वह बीमार चल रहा था। उसके पेट में इन्फेक्शन था। रुपये न होने के कारण वह अस्पताल में इलाज नहीं करा पा रहा था। परिजनों के कहने पर उसने कंपनी के मालिक से रुपये लेने की बात कही थी और मंगलवार सुबह उसे अस्पताल में जाकर चेकअप कराना था लेकिन रात को ही उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। मलेशिया पुलिस ने उनके घर पर यह सूचना दी। मृतक की बहन ने बताया कि उसने अपने भाई को अस्पताल में जाकर दवा लेने के लिए कहा था। वह कह रहा था कि दिवाली पर घर आएगा मगर दो बच्चे और पत्नी उसका इंतजार करते रह गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 07:19 IST
Karnal News: मलयेशिया में बीमारी से व्यक्ति की मौत #ManDiesOfDiseaseInMalaysia #SubahSamachar