Charkhi Dadri News: बेटे को बिजली बोर्ड में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगे एक लाख रुपये

चरखी दादरी/झोझूकलां। बेटे को बिजली बोर्ड में नौकरी लगवाने का झांसा देकर झोझूकलां निवासी एक व्यक्ति से एक लाख की ठगी का मामला सामने आया है। फर्जीवाड़े का खुलासा उस समय हुआ जब पीड़ित का बेटा ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए आरोपी द्वारा दिया गया ज्वाइनिंग लेटर लेकर बिजली निगम कार्यालय पहुंचा। अब पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने झज्जर जिले के सिलानी निवासी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।झोझूकलां थाने में दी शिकायत में झोझूकलां निवासी रामफल ने बताया कि वो अप्रैल 2022 में बेटी सुमन का फार्म भरवाने के लिए कोसली गया हुआ था। वहां उसकी मुलाकात मूल रूप से झज्जर जिले के गांव सिलानी निवासी और फिलहाल रेवाड़ी में रह रहे मुकेश नामक शख्स से हुई। बातचीत के दौरान आरोपी ने बताया कि युवाओं को बिजली बोर्ड में डीसी रेट पर भर्ती कराता है। इस पर उसने मुकेश को अपने बेटे राजेश को नौकरी लगाने की बात कही तो आरोपी ने उसे यह काम कराने का आश्वासन दिया और इसकी एवज में एक लाख रुपये मांगे। रामफल ने बताया कि उस दौरान उसके पास रुपये नहीं थे। उसने परिजनों से बातचीत करने के बाद उससे संपर्क करने की बात कही।- पहले लिए 50 हजार, फिर थमाया फर्जी ज्वाइनिंग लेटररामफल के अनुसार कोसली में मुलाकात होने के बाद पांच मई को आरोपी उसे घर आ गया। उसने शर्त अनुसार उस दौरान उसे 50 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद उसने उसे एक सप्ताह में ज्वाइनिंग लेटर देकर 50 हजार और ले जाने की बात कही। इसके बाद आरोपी दोबारा उसके घर आया और ज्वाइनिंग लेटर थमाकर 50 हजार रुपये और ले गया।- लेटर लेकर नौकरी ज्वाइन करने महेंद्रगढ़ पहुंचा राजेश रामफल ने बताया कि आरोपी मुकेश ने उसके बेटे का जो ज्वाइनिंग लेटर थमाया था, उसमें स्टेशन महेंद्रगढ़ दिया गया था। इस पर वह अपने बेटे को लेकर ज्वाइनिंग लेटर में दी गई तारीख पर महेंद्रगढ़ निगम कार्यालय पहुंचा। वहां पर अधिकारियों को ज्वाइनिंग लेटर तो उन्हें इसके फर्जी होने का पता चला।वर्जनशिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 406, 420, 467, 468, 471 व 506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी।-बीर सिंह, झोझूकलां, थाना प्रभारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 23:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Fraud Job



Charkhi Dadri News: बेटे को बिजली बोर्ड में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगे एक लाख रुपये #Fraud #Job #SubahSamachar