Sidhi News: मेडिकल स्टोर में देर रात लगी भीषण आग, पूरा सामान जलकर राख

सीधी जिला अस्पताल के ठीक सामने स्थित मेडिकल स्टोर में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे आग लग गई। स्थानीय लोगों को सुबह करीब पांच बजे धुआं उठता दिखाई दिया, जिसके बाद सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना के बाद सुबह 6 बजे फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में पूरा मेडिकल स्टोर राख में तब्दील हो गया। घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई। दवा, उपकरण, कैश और स्टोर में रखी अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक नुकसान काफी बड़ा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। दुकान के संचालक विजय सिंह ने बताया कि रात 12 बजे दुकान नियमित रूप से बंद की थी। इसके बाद किस समय आग लगी, इसका अंदाजा नहीं लग पाया। उन्होंने कहा कि हमें करीब रात 3 से 4 बजे के बीच किसी ने फोन कर जानकारी दी। जब मैं पहुंचा तब तक आग बहुत फैल चुकी थी। आग किस वजह से लगी इसका पता नहीं चला है। ये भी पढ़ें-शासकीय स्कूल से लापता तीनों छात्राएं 24 घंटे में सागर से बरामद, डर के कारण शहर से भागी थीं सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि यह देर रात की घटना है। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम ने मौके की जांच शुरू कर दी है। सुबह पंचनामा की कार्रवाई की जाएगी। आग कैसे लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा। चूंकि दुकान के भीतर बड़े पैमाने पर ज्वलनशील दवाइयां और केमिकल मौजूद थे, इसलिए आग तेजी से फैल गई और आसपास तक इसका असर दिखने लगा। फायर ब्रिगेड की कार्रवाई के बाद आग पूरी तरह बुझा दी गई है, लेकिन मलबे में अब भी कई जगह धुआं उठता दिख रहा है। पुलिस दुकान में लगे CCTV फुटेज, बिजली लाइन और अंदर के उपकरणों की जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 13:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sidhi News: मेडिकल स्टोर में देर रात लगी भीषण आग, पूरा सामान जलकर राख #CityStates #MadhyaPradesh #Sidhi #FireInMedicalStore #SidhiDistrictHospital #ShopBurntToAshes #SidhiPoliceInvestigation #SubahSamachar