मथुरा रेल हादसा: इस रूट पर दिल्ली का सफर हुआ मुश्किल, वंदे भारत, शताब्दी सहित कई ट्रेन निरस्त; देख लें चार्ट
वृंदावन और अझई स्टेशन के बीच मालगाड़ी के डिब्बे पलटने की वजह से आगरा-दिल्ली रेलमार्ग बाधित होगा। इसके कारण रेलवे ने वंदे भारत, शताब्दी सहित कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं कई ट्रेनों के मार्ग भी बदले गए हैं। आगरा रेल मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि 64958 पलवल आगरा कैंट मेमू, 64955 आगरा कैंट टूंडला मेमू, 22470-22469 खजुराहो वंदे भारत, 12002-12001 शताब्दी एक्सप्रेस, 12280-12279 ताज एक्सप्रेस, 20452-20451 सोगारिया इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 12050-12049 गतिमान एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 09:24 IST
मथुरा रेल हादसा: इस रूट पर दिल्ली का सफर हुआ मुश्किल, वंदे भारत, शताब्दी सहित कई ट्रेन निरस्त; देख लें चार्ट #CityStates #Agra #UttarPradesh #VrindavanTrainDerailment #MathuraRailAccident #Agra-delhiRouteBlocked #VandeBharatCancelled #ShatabdiExpressDelay #TrainRouteDiversion #PassengerChaos #वृंदावनमालगाड़ीहादसा #मथुरारेलहादसा #आगरा-दिल्लीरेलमार्ग #SubahSamachar