Noida News: मयूर स्कूल ने शतरंज में मारी बाजी

नोएडा। जेपी पब्लिक स्कूल में मेजर ध्यानचंद खेल महोत्सव के तहत इंटर स्कूल प्रतियोगिताएं जेपी खेल महाकुंभ हुआ। शतरंज में मयूर स्कूल ने पहला स्थान हासिल किया। आयोजकों के अनुसार, प्रतियोगिता में अंडर-17 मुकाबलों में युवराज सिंह ने पहला नंबर प्राप्तकिया। साध्य प्रकाश दूसरे स्थान पर रहे। अंडर-15 गर्ल्स कैटेगरी में अयाना मल्होत्रा पहले पायदान पर रहीं। अंडर-11 में प्रथम मिश्रा ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 20:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: मयूर स्कूल ने शतरंज में मारी बाजी #MayurSchoolWonTheChessCompetition #SubahSamachar