MCD Mayor Election: मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव की तैयारियां पूरी, छह जनवरी को पहली बैठक, बदला-बदला नजर आएगा सदन

मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव की तैयारियां पूरी हो गई हैं। सोमवार को एमसीडी आयुक्त ज्ञानेश भारती की निगरानी में निगम सचिव भगवान सिंह ने सिविक सेंटर के ए ब्लॉक में चौथी मंजिल पर स्थित सदन परिसर में पार्षदों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की। सदन अध्यक्ष के सामने बेल एरिया में वोटिंग करने के लिए बैलेट बॉक्स भी लगाया गया। एमसीडी की छह जनवरी को सदन की पहली मीटिंग होनी है और इसी दौरान मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव भी होना है। इससे पहले एमसीडी प्रशासन के लिए एकीकृत एमसीडी का चुनाव जीतकर आए 250 पार्षदों के बैठने का इंतजाम करना बड़ी चुनौती थी। सदन परिसर में करीब 300 लोगों के बैठने की जगह है। पहले उत्तरी व दक्षिणी निगम की बैठक इसी सदन परिसर में होती थी तब पूर्ववर्ती इन दोनों निगमों के वार्ड पार्षदों की संख्या 104-104 थी, लेकिन अब पूरी दिल्ली के वार्ड पार्षद एक साथ सदन में मौजूद होंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 00:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MCD Mayor Election: मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव की तैयारियां पूरी, छह जनवरी को पहली बैठक, बदला-बदला नजर आएगा सदन #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #McdMayorElection #AapDelhi #DelhiBjp #SubahSamachar