MCD Mayor Election: भाजपा का दावा- नैतिक रूप से हार चुकी है AAP; संजय सिंह ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप
दिल्ली नगर निगम मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए आज वोटिंग होनी है। लेकिन इससे पहले आम आदमी पार्टी और भाजपा पार्षदों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण शुरू होते ही पीठासीन अधिकारी के फैसले के खिलाफ हंगामा शुरू किया। इस बीचभाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भाजपा और आप पार्षदों के बीच हंगामे को लेकर कहा कि आम आदमी पार्टी को डर किस बात का है क्या नैतिक रूप से आम आदमी पार्टी हार चुकी है क्या उनको समझ आ गया है कि उनके पार्षद उनका साथ नहीं देंगे मेयर चुनने के पहले ही इस तरह का हंगामा, ये निश्चित रूप से दिखाता है कि आम आदमी पार्टी नैतिक रूप से हार चुकी है। वहीं, आप नेता संजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा किसदन में भाजपा का खूनी खेल शुरू हो गया है। चुनाव में जनता ने हरा दिया तो भाजपा सदन में गुंडागर्दी कर रहीं है। दो बार के आम आदमी पार्टी के पार्षद प्रवीण कुमार पर सदन के अंदर भाजपा वालो ने किया जानलेवा हमला। इस काम में कांग्रेस का हाथ भाजपा के साथ। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि एमसीडी में अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए और कितना गिरोगे भाजपा वालो! चुनाव टाले, पीठासीन अधिकारी की गैरकानुनी नियुक्ति, मनोनीत पार्षदों की गैरकानुनी नियुक्ति, और अब जनता के चुने पार्षदों को शपथ न दिलवाना…. अगर जनता के फैसले का सम्मान नहीं कर सकते तो फिर चुनाव ही किसलिए
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2023, 12:45 IST
MCD Mayor Election: भाजपा का दावा- नैतिक रूप से हार चुकी है AAP; संजय सिंह ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप #CityStates #DelhiNcr #DelhiMcdMayorElection #DelhiMcdMayorElection2023Voting #DelhiMcdMayorElectionProcedure #DelhiMcdMayorElectionProcessInHindi #DelhiMcdMayorElectionResult #DelhiMcdMayorVoting #DelhiMcdMayorChunav #DelhiMcdMayorKaunBanega #DelhiMcdMayorElection2023 #SubahSamachar