UP: जिस दवा की मांग ज्यादा...वो ही बना दी नकली, जुकाम-खांसी से लेकर मधुमेह तक की दवाएं इस लिस्ट में शामिल
आगरा में औषधि विभाग की जांच में माफिया ने अधिक मांग वाली दवाओं को नकली बनाकर बाजार में खपाया है। नामी कंपनी के एक ही बैच नंबर से 1000 गुना दवाओं की कालाबाजारी की गई। इन सभी दवाओं के नमूने लेकर लैब में जांच कराई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 10:17 IST
UP: जिस दवा की मांग ज्यादा...वो ही बना दी नकली, जुकाम-खांसी से लेकर मधुमेह तक की दवाएं इस लिस्ट में शामिल #CityStates #Agra #UttarPradesh #नकलीदवामाफिया #FakeMedicineMafia #71करोड़नकलीदवा #MedicineScam #HealthRisk #DangerousDrugs #SubahSamachar