Meerut: नलकूप का तार लगाने से मना करने पर संविदा लाइनमैन को गोली मारी, घायल, आरोपी फरार
मेरठ के सरधनाछुर गांव में रविवार दोपहर नियम विरूद्ध नलकूप का तार लगाने से मना करने पर कुछ लोगों से संविदा लाइनमैन राकेश (42) का विवाद हो गया। इसी विवाद में एक युवक ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया गया। घटना के बाद आरोपी भाग गए। पुलिस ने घायल को सीएचसी सरधना में भर्ती कराया। गंभीर हालत को देखते हुए यहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। इस ममले में पुलिस ने आरोपी अंकुश और उसके पिता प्रदीप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। यह भी पढ़ें:UP:शादी के बाद से ही थी पत्नी से अनबन ससुराल जाने से बचता था बाबूराम; दो बच्चों संग दी जान; खुला बड़ा राज
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 11:18 IST
Meerut: नलकूप का तार लगाने से मना करने पर संविदा लाइनमैन को गोली मारी, घायल, आरोपी फरार #CityStates #Meerut #MeerutCrimeNews #सरधनागोलीकांड #संविदालाइनमैनहमला #IllegalWiringDispute #MeerutLinemanShot #नलकूपतारविवाद #अंकुशप्रदीपमेरठ #छुरगांवघटना #SubahSamachar
