Meerut: हापुड़ अड्डा पर अतिक्रमण हटाने को लेकर आक्रोश, निगम टीम और व्यापारियों में नोकझोंक, एक की तबीयत बिगड़ी

मेरठ में सोमवार को हापुड़ अड्डा चौराहे पर बने पहलवान होटल के बाहर किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने पहुंची नगर निगम की टीम का व्यापारियों से विवाद हो गया। प्रवर्तन दल बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचा ही था कि विरोध शुरू हो गया। बुलडोजर चलते ही भड़के व्यापारी निगम टीम ने जैसे ही पहलवान होटल के सामने अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाना शुरू किया, व्यापारियों ने जोरदार विरोध किया। मौके पर हंगामे की स्थिति बन गई और दोनों पक्षों में नोकझोंक होने लगी। यह भी पढ़ें:Meerut Weather:पश्चिमी यूपी में ठंडी हवा का कहर, तापमान फिसला-दिनभर चली शीत लहर, प्रदूषण भी घटा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 13:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut: हापुड़ अड्डा पर अतिक्रमण हटाने को लेकर आक्रोश, निगम टीम और व्यापारियों में नोकझोंक, एक की तबीयत बिगड़ी #CityStates #Meerut #MeerutEncroachment #हापुड़अड्डाचौराहा #NagarNigamDrive #व्यापारीहंगामा #बुलडोजरकार्रवाईमेरठ #PehlwanHotelEncroachment #नईमअंसारीमेरठ #MeerutNews #SubahSamachar