Meerut: कार में विदेशी पिस्टल रखकर ठगने वाले गिरोह का खुलासा, क्राइम ब्रांच टीम का सदस्य बनाकर जमाते थे रौब
मेरठ में फॉर्च्यूनर गाड़ी बेचकर पैसा हड़पने का अपराधियों का नया तरीका देखने को मिला है। एक गिरोह के सदस्य डैसबोर्ड में विदेशी पिस्टल रखकर कार बेच देते हैं और खुद क्राइम ब्रांच वाले बनकर गाड़ी को पकड़ लेते हैं। फिर जेल भेजने का डर दिखाकर तीन से चार लाख रुपये लेकर समझौता कर लेते हैं। मंगलवार को एसटीएफ ने ऐसे गिरोह का खुलासा किया। एसटीएफ ने फॉर्च्यूनर और विदेशी पिस्टल बरामद कर ली, लेकिन आरोपी साथियों के साथ फरार हो गया। अब एसटीएफ और पुलिस आरोपियों की तलाश में किठौर में दबिश दे रही है। मामला एसएसपी ऑफिस के सामने का है। यहां अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी खड़ी कर असीलपुर गांव किठौर निवासी नदीम कचहरी में अपने साथियों के साथ चला गया था। पुलिस के मुताबिक नदीम ने अपनी कार बेच दी। इसका विक्रय पत्र बनवाने के लिए कचहरी गए थे। नदीम ने गाड़ी के डैसबोर्ड में विदेशी पिस्टल (स्पेन) रख दी, ताकि गाड़ी खरीदने वाले जैसे ही विक्रय पत्र लेकर चलेंगे तो उनको फर्जी क्राइम ब्रांच की टीम वाले पकड़ लेंगे। आरोपी इस घटना को अंजाम देते इससे पहले ही एसटीएफ ने कार को लावारिस हालत में बताकर पकड़ लिया और तलाशी के दौरान डैसबोर्ड से विदेशी पिस्टल भी बरामद कर ली। यह भी पढ़ें:अलाया अपार्टमेंट हादसा:इमारत में शाहिद मंजूर के दो फ्लैट, जमीन में भी हिस्सेदारी, बेटे से एसओजी ने की पूछताछ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2023, 11:49 IST
Meerut: कार में विदेशी पिस्टल रखकर ठगने वाले गिरोह का खुलासा, क्राइम ब्रांच टीम का सदस्य बनाकर जमाते थे रौब #CityStates #Meerut #मेरठक्राइमन्यूज #मेरठमेंठगी #पिस्टल #विदेशपिस्टल #MeerutCrimeNews #MeerutFraud #Pistol #ForeignPistol #SspOfficeMeerut #MeerutNews #CrimeInUp #CrimeNews #SubahSamachar