Meerut: सॉल्वर गैंग का सरगना और उसका साथी गिरफ्तार, प्रादेशिक सेना की भर्ती में आए थे सेंधमारी करने

मेडिकल थाना क्षेत्र में पुलिस ने जागृति विहार के पास से सॉल्वर गैंग के सरगना पीलीभीत के पूरनपुर निवासी रिंकू व बुलंदशहर के सलेमपुर निवासी कपिल चौधरी को पकड़ लिया। आरोपियों के पास से पुलिस को एक तमंचा, चार कारतूस व एक कार बरामद हुई है। आरोपियों ने बताया कि वह प्रादेशिक सेना की भर्ती में सेंधमारी के लिए मेरठ आए थे। पूर्व में कई अन्य विभागों में सेंधमारी कर चुके हैं। आरोपी अभ्यर्थियों से परीक्षा में पास कराने व शारीरिक दक्षता के नाम पर 50 हजार से दो लाख रुपये तक लेते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 10:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut: सॉल्वर गैंग का सरगना और उसका साथी गिरफ्तार, प्रादेशिक सेना की भर्ती में आए थे सेंधमारी करने #CityStates #Meerut #Pilibhit #Bulandshahar #UpNews #HindiNews #CrimeNews #BreakingNews #SolverGangLeaderAndHisAssociateArrested #HadComeToCommitBurglaryDuringTerritorialArm #SubahSamachar