Meerut: सपा पार्षद कीर्ति घोपला से भाजपा कार्यकर्ताओं ने की मारपीट, सोमेंद्र तोमर पर हमला कराने का आरोप
राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। तेजगढ़ी चौराहे के पास भाजपा नेता विकुल चपराना ने व्यापारी सत्यम रस्तोगी को अपमानित किया और नाक रगड़वाई, यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था। वहीं, अब वार्ड-31 के सपा के पार्षद कुलदीप उर्फ कीर्ति घोपला ने भी मारपीट कराने का आरोप राज्यमंत्री पर लगाया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 11:09 IST
Meerut: सपा पार्षद कीर्ति घोपला से भाजपा कार्यकर्ताओं ने की मारपीट, सोमेंद्र तोमर पर हमला कराने का आरोप #CityStates #Meerut #UttarPradesh #UpNews #HindiNews #CrimeNews #BreakingNews #SomendraTomar #SpCouncilorKirtiGhoplaWasAssaultedByBjpWor #SomendraTomarWasAccusedOfOrchestratingTheAt #SubahSamachar