Noida News: ज्वेलर्स व व्यापारियों के साथ की बैठक

ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गेस्ट हाउस में मंगलवार को एसीपी-2 सेंट्रल नोएडा दीक्षा सिंह ज्वेलर्स व व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में आगामी त्योहार को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने पर चर्चा की गई। अधिकारियों द्वारा ज्वेलर्स एवं व्यापारियों को दुकानों के बाहर अनावश्यक भीड़ नहीं होने देने, यातायात बाधित न करने, सीसीटीवी कैमरे सुचारु रखने, संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क निगाह बनाए रखने, प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा गार्ड की तैनात के निर्देश दिए गए। व्यापारियों को निर्देशित किया गया कि बड़ी मात्रा में नकद धनराशि अपने साथ ले जाते समय सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस की सहायता अवश्य लें। संभव हो तो ऑनलाइन या डिजिटल माध्यमों से लेन-देन को प्राथमिकता दें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 20:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: ज्वेलर्स व व्यापारियों के साथ की बैठक #MeetingWithJewelers #SubahSamachar