Bageshwar News: बागेश्वर की ऊंची चोटियों में हल्का हिमपात और बारिश

बागेश्वर। शुक्रवार को बागेश्वर जिले के फुर्किया, द्वाली, पिंडारी जीरो टॉप, चिल्ठा की ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी और हल्की बारिश हुई। जिलेभर में सुबह से आसमान बादलों से ढका रहा। शुक्रवार की सुबह हिमालयी क्षेत्र से सटे इन इलाकों की ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी के साथ ही हल्की बारिश हुई। लीती के ऊंचाई वाले इलाकों में भी हल्की बारिश हुई। निचले इलाकों में कहीं भी बूंदाबांदी तक नहीं हुई। ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश के कारण निचले इलाकों तक ठंड का असर रहा। जिले का न्यूनतम तापमान 5 और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। शुक्रवार की शाम तक आसमान बादलों से घिरा था। बारिश के आसार बन रहे हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Weather Rain



Bageshwar News: बागेश्वर की ऊंची चोटियों में हल्का हिमपात और बारिश #Weather #Rain #SubahSamachar