Bareilly News: कार्यकर्ता को छुड़ाने पहुंचे विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष, थाने में जमकर हुआ हंगामा
बरेली के फरीदपुर में अपने ही अपहरण की फर्जी सूचना दिलवाने वाले भाजपा कार्यकर्ता को इंस्पेक्टर ने थाने में बैठाया तो खासा हंगामा हो गया। नाराज विधायकने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचकर गुस्सा जताया। एसएसपी को कॉल करके शिकायत करते हुए इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। गांव गोविंदपुर के मजरा हुलासपुर निवासी गुड्डी देवी ने पुलिस को तहरीर दी कि बुधवार शाम उसका बेटा 20 वर्षीय सोनू खेत पर गया था। वहां उनके विरोधी अनिल व तीन अन्य व्यक्ति बाइक से पहुंचे और सोनू को जबरन गांव में ले आए। आरोपियों ने सोनू को तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। दो घंटे बाद सोनू किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर घर पहुंचा। सोनू के मामा कमालपुर निवासी दीनदयाल ने यूपी 112 को कॉल करके मामले की शिकायत की। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने मदद की बात कहकर थाने बुलवाया और सोनू व दीनदयाल को ही हवालात में बैठा लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 14, 2025, 01:00 IST
Bareilly News: कार्यकर्ता को छुड़ाने पहुंचे विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष, थाने में जमकर हुआ हंगामा #CityStates #Bareilly #Police #Bjp #PoliceStation #SubahSamachar