एमएलसी चुनाव : राजनीतिक दलों और शिक्षक संगठनों में होगा कड़ा मुकाबला, एक एमएलसी ऐसा जो 48 साल तक जीता
प्रदेश में शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव प्रचार धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगा है। इस चुनाव में राजनीतिक दलों और शिक्षक संगठनों में कड़ा मुकाबला होगा। शिक्षक संगठनों और राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवार घोषित करने शुरू कर दिए हैं। सपा के शिक्षक व स्नातक सीटों के उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं तो कांग्रेस का एक प्रत्याशी सामने आ चुका है। भाजपा चुनाव से ऐन पहले ही अपने प्रत्याशी घोषित करेगी। माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट में शिक्षक सीट पर बगावत के हालात हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 10:50 IST
एमएलसी चुनाव : राजनीतिक दलों और शिक्षक संगठनों में होगा कड़ा मुकाबला, एक एमएलसी ऐसा जो 48 साल तक जीता #CityStates #Meerut #ShikshakMlc #ShikshakMlcChunav #ShikshakMlcKyaHotaHai #UpNews #HindiNews #BreakingNews #MlcElections #HereWillBeToughCompetitionBetweenPoliticalP #SubahSamachar