Chamoli News: मोबाइल टावर नहीं हुआ चालू, तीन किमी दूर जाकर होती है बात

निजमुला घाटी के मौली हडुंग गांव के लोग परेशानसंवाद न्यूज एजेंसी पीपलकोटी। निजमुला घाटी के मौली हडुंग गांव में एक वर्ष पूर्व स्थापित बीएसएनएल का मोबाइल टावर अभी तक चालू नहीं हो पाया है। स्थिति यह है कि गांव में जाते ही मोबाइल फोन बंद हो जाते हैं। लोग एक फोन करने के लिए करीब तीन किलोमीटर दूर जाते हैं। ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र मोबाइल टावर चालू करवाने की मांग उठाई। निजमुला घाटी में 13 गांव शामिल हैं। यहां भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की ओर से इसी वर्ष के शुरुआत में मोबाइल टावर स्थापित किया गया। लोगों को उम्मीद थी कि वे अब अपने घर से ही रिश्तेदारों को फोन कर सकेंगे। मगर आज तक टावर चालू नहीं हो पाया है। ग्राम प्रधान भगत सिंह फरस्वाण, देवी फरस्वाण, ताजवर सिंह, महेंद्र और देवेंद्र सिंह ने डीएम से शीघ्र मोबाइल टावर चालू करवाने की मांग उठाई। कहा कि आज के संचार युग में भी ग्रामीणों को एक फोन करने के लिए करीब तीन किलोमीटर की दूर जाना पड़ता है। बाजार से गांव लौटने पर मोबाइल फोन बंद पड़ जाते हैं। इधर जिलाधिकारी गौरव कुमार का कहना है कि निजमुला घाटी और थराली क्षेत्र में संचार सेवा को लेकर समस्याएं बनी है।बीएसएनएल के अधिकारियों के साथ ही बैठक कर सेवा को दुरुस्त कर दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 16:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: मोबाइल टावर नहीं हुआ चालू, तीन किमी दूर जाकर होती है बात #MobileTowerIsNotWorking #CallsCanBeMadeAfterGoingThreeKilometersAway #SubahSamachar