Mohali News: मोहाली पुलिस का ड्रग तस्करों पर शिकंजा, 8 महीने में 1552 ड्रग तस्कर गिरफ्तार

कॉमर्शियल मात्रा के 68 मामले दर्ज, 127 ड्रग तस्कर गिरफ्तार संवाद न्यूज एजेंसीमोहाली। नशे के खिलाफ पंजाब में शुुरू की गई मुहिम युद्ध नशे के विरुद्ध के तहत मोहाली पुलिस ने ड्रग तस्करों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। पिछले साल की तुलना में इस साल नशे संबंधी हालात कंट्रोल में हैं। वर्ष 2024 में 560 मामले दर्ज हुए थे और 818 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था। इस साल 8 महीने में 1552 ड्रग तस्करों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है और 1552 ही एफआईआर दर्ज की गई हैं। वहीं कॉमर्शियल मात्रा के मामलों में भी कंट्रोल बढ़ा है। पिछले साल 71 मामले दर्ज हुए थे और 123 लोगों को गिरफ्तार किया गया था जबकि इस साल 68 मामले दर्ज हुए हैं और 127 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। मोहाली में अब तक 5 करोड़ रुपये से अधिक ड्रग तस्करों की प्रॉपर्टी अटैच की गई है और कई ड्रग तस्करों के घर जो उन्होंने नशा बेचकर बनाए थे गिराए गए हैं। डीआईजी रोपड़ रेंज हरचरन सिंह भुल्लर ने बताया कि नशों को खत्म करने के लिए पुलिस टीमें हर गांव व वार्ड स्तर पर गांव डिफेंस कमेटियों की मीटिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि तीन जिलों मोहाली, श्री फतेहगढ़ साहिब व रोपड़ में अब तक 1264 मीटिंगें की गई हैं जिनमें 296 मीटिंग वार्ड स्तर पर हुई हैं। डीआईजी भुल्लर ने कहा कि पहले ही स्थिति के मुकाबले अब पॉजीशन बहुत बेहतर है। मेन ड्रग डीलरों को गिरफ्तार कर जेलों में बंद किया गया है। नशों के आदी 9900 नौजवानों को ड्रग एडीक्शन सेंटर में भर्ती करवाया गया है। डीआईजी भुल्लर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमारा ड्रग फ्री सेफ पंजाब कॉल सेंटर लोगों से नशों संबंधी जानकारियां हासिल कर रहा है। सेफ पंजाब की ओर से मिल रहे टिप्स व सूचनाओं को तुरंत उनकी टीम वेरिफाई करती हैं। अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाता है और सूचना देने वालों का नाम व पता गुप्त रखा जाता है। भुल्लर ने कहा कि मोहाली पुलिस ने चंडीगढ़, हरियाणा और हिमाचल की पुलिस के साथ बहुत मजबूत व प्रभावशाली तालमेल बनाया है। वारदात के तुरंत बाद इन स्टेट की पुलिस को अलर्ट कर दिया जाता है। कई बड़े ड्रग तस्कर इन्हीं को-आर्डिनेटर के तहत गिरफ्तार किए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 18:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mohali News: मोहाली पुलिस का ड्रग तस्करों पर शिकंजा, 8 महीने में 1552 ड्रग तस्कर गिरफ्तार #MohaliPoliceTightensItsGripOnDrugSmugglers #1552DrugSmugglersArrestedIn8Months #SubahSamachar