Meerut News: मोहिउद्दीनपुर गेझा सिवालखास मार्ग बनेगा, गेसूपुर मार्ग की होगी मरम्मत

माई सिटी रिपोर्टरमेरठ। लोक निर्माण विभाग की ओर से गांव देहात के मार्ग को आपस में जोड़कर कनेक्टिविटी को बेहतर किया जा रहा है। मोहिउद्दीनपुर गेझा सिवालखास मार्ग के निर्माण के साथ ही गेसूपुर मार्ग की मरम्मत होगी। लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) की ओर से इसके लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। दो महीने में इन मार्गों की सूरत बदलजाएगी। गेसूपुर से बागवाला मार्ग के करीब 36 लाख से मरम्मत होगी। बोंद्रा से सौदत्त मार्ग की मरम्मत का काम 39 लाख से होगा। परीक्षितगढ़ आसिफाबाद मार्ग में बॉक्स कन्वर्ट का निर्माण भी किया जाना है इस पर 42 लाख 80 हजार रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा खरखोदा मोहिउद्दीनपुर सिवाल खास मार्ग से सोलाना काशी मार्ग की विशेष मरम्मत करीब 52 लख रुपए से होगी। लोनिवि के अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए टेंडर जारी कर दिए हैं और दो माह निर्माण की अवधी रखी गई है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 20:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: मोहिउद्दीनपुर गेझा सिवालखास मार्ग बनेगा, गेसूपुर मार्ग की होगी मरम्मत #MohiuddinpurGejhaSiwalkhasRoadWillBeConstructed #GesupurRoadWillBeRepaired #SubahSamachar