Lucknow News : मोहसिन रजा ने सीएम को भेजा पत्र, वक्फ संपत्तियों के मुआवजे की धनराशि के उपयोग की हो जांच
उप्र राज्य हज समिति के चेयरमैन मोहसिन रजा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पिछले 15 साल में अधिग्रहित वक्फ संपत्तियों के मुआवजे की धनराशि के उपयोग की जांच कराने का अनुरोध किया है। पत्र में सीएम को विकासपरक योजनाओं के लिए अधिग्रहित वक्फ संपत्तियों पर मुतवल्लियों की ओर से उठाए गए करोड़ों रुपये के मुआवजे में भ्रष्टाचार व धन के दुरुपयोग से अवगत कराया गया है। पत्र में यह भी कहा गया कि भविष्य में अधिग्रहण की जाने वाली वक्फ संपत्तियों से प्राप्त होने वाले प्रतिकर को जिलाधिकारी जो अपर सर्वे वक्फ आयुक्त भी होते हैं, उनके साथ संबंधित वक्फ के मुतवल्ली के संयुक्त रूप से संचालित बैंक खाते में हस्तांतरित की जाए। इसका उपयोग भी वक्फ अधिनियम के तहत संयुक्त रूप से जिलाधिकारी व संबंधित वक्फ के मुतवल्ली द्वारा किए जाने के आदेश जारी किए जाएं। इससे धन के दुरुपयोग पर रोक लगाकर वक्फ को वित्तीय क्षति से बचाया जा सकेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 19:44 IST
Lucknow News : मोहसिन रजा ने सीएम को भेजा पत्र, वक्फ संपत्तियों के मुआवजे की धनराशि के उपयोग की हो जांच #CityStates #Lucknow #SubahSamachar