Video: 'हमें माफ कर दो बहनों...गलती हो गई', बरेली में छेड़खानी के आरोपियों का हाल, गिड़गिड़ाते हुए मांगी माफी
बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में बाइक से युवती का पीछा कर उससे छेड़खानी करने के दो आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों कावीडियो सामने आया है,जिसमें दोनों हवालात से लंगड़ाते हुए निकलते दिख रहे हैं। दोनों ने हाथ जोड़कर अपने कृत्य पर माफी मांगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 13:15 IST
Video: 'हमें माफ कर दो बहनों...गलती हो गई', बरेली में छेड़खानी के आरोपियों का हाल, गिड़गिड़ाते हुए मांगी माफी #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Molestation #MolestationAccused #Video #Police #SubahSamachar