UP: 'तुम्हारे मोबाइल से मनी लॉन्ड्रिंग हुई है..' डॉक्टर के पिता से 23 लाख ठगे, 24 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट; FIR

Varanasi News: मनी लॉन्ड्रिंग में फंसाने की धमकी और न्यायालय में पेशी का डर दिखाकर रिटायर्ड रेलकर्मी रघुनंदन प्रसाद को साइबर जालसाजों ने 24 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा और 23 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित के बेटे और अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. चंदन किशाोर ने बुधवार को सिगरा थाने में साइबर ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। सिगरा पुलिस ने साइबर क्राइम थाने के विशेषज्ञों से संपर्क की है। सिगरा के चंदुआ छित्तूपुर मेडिकल कॉलोनी निवासी चिकित्सक डॉ. चंदन किशोर ने पुलिस को बताया कि पिता रघुनंदन प्रसाद रेलवे से रिटायर हैं। 25 दिसंबर को एक व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि उनके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग में किया गया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने और न्यायालय में ऑनलाइन पेशी का डर दिखा गया। कहा गया कि सिक्योरिटी मनी के रूप में अलग-अलग बैंक खातों के रुपये एक खाते में रखें। ठगों ने उन्हें 24 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट में रखा। दबाव में आए पिता ने 26 दिसंबर को लहरतारा स्थित बैंक की शाखा से 23 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से गुवाहटी के यस बैंक के खाते में भेज दिया। इसके बाद उन्होंने ठगी की सूचना परिवार को दी। साइबर पोर्टल पर इसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई। सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि साइबर क्राइम थाने के विशेषज्ञों की मदद से जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2026, 00:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 'तुम्हारे मोबाइल से मनी लॉन्ड्रिंग हुई है..' डॉक्टर के पिता से 23 लाख ठगे, 24 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट; FIR #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar