Moradabad : कोहरे के कारण खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से घुसी बाइक, साले-बहनोई की मौत

कुंदरकी (मुरादाबाद) में घने कोहरे के चलते कुंदरकी थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-आगरा नेशनलहाईवे पर मंगलवार देर शाम ग्राम नानपुर और हुसैनपुर के बीच खड़ी एकट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से बाइक घुस गई। हादसे में बाइक सवार बिलारी थानाक्षेत्र के शेरपुर माफी निवासी धर्मेंद्र कुमार पाल (28) और अमरोहा जिले केग्राम चकिया निवासी प्रमोद कुमार पाल (30) की मौत हो गई। हादसे के वक्तदोनों मुरादाबाद जा रहे थे। कुंदरकी क्षेत्र के शेरपुर माफी गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार पाल (28) अमरोहा जिले के चकिया ग्राम निवासी अपने बहनोई के साथ मुरादाबाद जा रहा था। दोनों पेशे से ट्रक चालक हैं। परिजनों के अनुसार उन्हें बुधवार सुबह ट्रकलेकर कहीं जाना था। मंगलवार देर शाम करीब साढ़े आठ बजे नानपुर और हुसैनपुरके बीच सड़क के किनारे ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी थी। घने कोहरे की वजह से बाइकचला रहे प्रमोद को ट्रॉली नहीं दिखाई और उसकी बाइक ट्रॉली में घुस गई औरदोनों साले-बहनोई की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनकेपास मिले कागजात के आधार पर परिजनों को सूचना दी। वहीं हादसे की वजह सेहाईवे पर यातायात बाधित हो गया और दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं।पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली और क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया।थानाध्यक्ष ललित चौधरी ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।शवों को हटाने के बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका। सूचना पर परिजन रोनेबिलखने लगे जिन्हें सगे-संबंधी और रिश्तेदार ढांढस बंधाते रहे। चार बहनों का इकलौता भाई था धर्मेंद्र सड़क हादसे में जान गंवाने वाला ट्रक चालक धर्मेंद्र कुमार पालनिवासी ग्राम शेरपुर माफी थाना बिलारी अपनी चार बहनों प्रीति, मीनू, चंचलऔर प्रियंका इकलौता भाई था। धर्मेंद्र की हादसे में मौत होने की खबर परपिता कुंवर पाल और मां सुनीत देवी और बहनें बेहाल हो उठीं। वहीं मृतकधर्मेंद्र कुमार पाल की पत्नी रूबी अपने दो बेटों और एक बेटी को लिए गम सेबेहाल नजर आई। गमजदा परिजन को सगे सम्बंधी ढांढस बंधाते नजर आए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 23:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad : कोहरे के कारण खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से घुसी बाइक, साले-बहनोई की मौत #CityStates #Moradabad #RoadAccident #SubahSamachar