Moradabad: युवक को महंगा पड़ा रील बनाना, थार सीज, कटा 29 हजार का चालान, यूट्यूबर के खिलाफ भी कार्रवाई

मुरादाबाद के पाकबड़ा में थार के बोनट पर खड़े होकर रील बनाना स्टंटबाज को महंगा पड़ गया। पुलिस ने मोबाइल एप के जरिए कार को ट्रेस कर सीज कर साढ़े 29 हजार का चालान किया है जबकि स्टंटबाज को शांतिभंग में गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक युवक थार के बोनट पर खड़े होकर सिगरेट पीते हुए रील बनाता दिख रहा है। बैकग्राउंड में गाना बज रहा है। पाकबड़ा पुलिस और यातायात पुलिस ने मामले की जांच की। जिससे पता चला कि पाकबड़ा निवासी यूट्यूबर फैजान है। फैजान पाकबड़ा निवासी है। मंगलवार सुबह पाकबड़ा पुलिस ने वायरल वीडियो के थार कार के साथ यूट्यूबर फैजान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार पर 29 हजार 500 रुपये का चालान किया और कार सीज कर दी। यू ट्यूबर फैजान को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया की कार को सीज कर 29 हजार 500 रुपये का चालान काटकर आरोपी फैजान का शांति भंग की धारा में चालान कर दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 21:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad: युवक को महंगा पड़ा रील बनाना, थार सीज, कटा 29 हजार का चालान, यूट्यूबर के खिलाफ भी कार्रवाई #CityStates #Moradabad #MordabadNews #MordabadNewsToday #MordabadHindiNews #SubahSamachar