UP: रात में प्रेमी के साथ संबंध बनाती थी पत्नी... इसलिए पति का आशीष से करा दिया कत्ल; लाश के साथ किया ये काम
मुरादाबाद की बिलारी पुलिस ने मंगलवार दोपहर अलेहदादपुर देवा नगला गांव निवासी वीरपाल हत्याकांड का खुलासा कर दिया। वीरपाल की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी सुनीता और पत्नी के प्रेमी आशीष उर्फ अंशु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सुनीता और आशीष के प्रेम संबंध में रोड़ा बनने पर आशीष ने वीरपाल की गला घोंटकर हत्या की थी। सोमवार सुबह अलेहदादपुर देवा गांव के जंगल में अपने ही धान के खेत में गांव निवासी वीरपाल का शव पड़ा हुआ मिला था। नारायणपुर देवा के प्रधान प्रतिनिधि भूप सिंह की सूचना पर पुलिस ने वीरपाल का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 11:30 IST
UP: रात में प्रेमी के साथ संबंध बनाती थी पत्नी... इसलिए पति का आशीष से करा दिया कत्ल; लाश के साथ किया ये काम #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #MoradabadMurder #WifeKilledHusband #SubahSamachar