UP: 'मैंने बहुत तकलीफें झेलीं... तुम्हें समझाकर थक गया', आज जा रहा हूं गुडबाय; वीडियो में संदीप के आखिरी शब्द
यूपी के मुरादाबाद में बुधवार रात स्कूल वैन चालक संदीप कुमार ने पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने वीडियो भी बनाया। वीडियो में संदीप ने कहा, मैं समझा-समझाकर थक गया और अपनी बेइज्जती कराई। किसी ने मेरा सपोर्ट नहीं किया। आज मैं अपनी इच्छा से आत्महत्या कर रहा हूं। बहुत तकलीफें झेलीं मैंने बहुत दुख झेले पर मैं किसी का दिल नहीं जीत पाया, न अपने परिवार का न अपनी बीवी का, न बच्चों का और न ही ससुराल वालों का किसी का दिल नहीं जीत सका। बहुत कोशिश की मैंने लेकिन किसी ने भी मेरी कोशिश को सफल नहीं होने दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 12:18 IST
UP: 'मैंने बहुत तकलीफें झेलीं... तुम्हें समझाकर थक गया', आज जा रहा हूं गुडबाय; वीडियो में संदीप के आखिरी शब्द #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #SubahSamachar