Moradabad News: जिले के पांच हजार से अधिक शिक्षकों को मिलेगा कैशलेस चिकित्सा का लाभ
मुरादाबाद। सीएम योगी द्वारा शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा की घोषणा पर जिले के शिक्षकों में खुशी का माहौल है। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि लंबे समय से लंबित मांग शिक्षक दिवस पर पूरी हुई है। इससे शिक्षकों को काफी फायदा मिलेगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार पाठक ने बताया कि जिले में पांच हजार से अधिक सरकारी शिक्षक हैं। कैशलेस चिकित्सा सुविधा शिक्षकों के लिए वरदान साबित होगी।- कैशलेस चिकित्सा सुविधा की मांग लंबे समय से की गई। इसके लिए कई बार शिक्षकों के द्वार प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा कैशलेस चिकित्सा सुविधा की घोषणा शिक्षकों के संघर्ष का परिणाम है।-डॉ. सुनीत गिरि, वरिष्ठ शिक्षक नेता, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ-कैसलेस चिकित्सा सुविधा से शिक्षकों को निश्चय ही आर्थिक लाभ पहुंचेगा। कैशलेस चिकित्सा सुविधा की घोषणा पर शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।-राजीव कुमार पाठक, जिला अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ लंबे समय से शिक्षकों के लिए निशुल्क चिकित्सा सुविधा की मांग करता आ रहा है। प्रत्येक धरना प्रदर्शन और मांग पत्र में निशुल्क चिकित्सा सुविधा की मांग की गई है। इसका सकारात्मक परिणाम मिला है।- पुष्पेश मिश्रा, जिला मंत्री, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघबेसिक, माध्यमिक के सभी शिक्षकों को मिलेगा निशुल्क चिकित्सा का लाभ - राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री जोगेंद्र पाल सिंह ने कहा कि शिक्षक दिवस पर सीएम योगी ने अध्यापकों को बड़ा तोहफा दिया है। निशुल्क चिकित्सा सुविधा की घोषणा से बेसिक, माध्यमिक के सभी शिक्षकों को लाभ मिलेगा। इसमें शिक्षा मित्र, अनुदेशक, रसोइया को भी जोड़ा जाएगा। जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव मोहन सिंह ने कहा कि निशुल्क चिकित्सा सुविधा की मांग पूरी होने पर शैक्षिक जगत में उत्साह का माहौल बना हुआ है। सुनीत गिरी सुनीत गिरी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 03:12 IST
Moradabad News: जिले के पांच हजार से अधिक शिक्षकों को मिलेगा कैशलेस चिकित्सा का लाभ #MoreThanFiveThousandTeachersOfTheDistrictWillGetTheBenefitOfCashlessMedicalTreatment #SubahSamachar