Mathura: एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए ठा. श्रीबांके बिहारी के दर्शन, भीषण ठंड में भी लगी रही लंबी कतार
अपने आराध्य ठाकुर श्रीबांकेबिहारी महाराज के श्री चरणों में नववर्ष मनाने की अभिलाषा लिए भारी संख्या में श्रद्धालु वृंदावन पहुंचे। साल के अंतिम दिन शनिवार को दर्शन करने को श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। पुलिस की बदली गई व्यवस्था के कारण मंदिर के अंदर भीड़ का दबाव कम रहा, लेकिन मंदिर के बाहर लंबी लाइन लगी रही। यहां व्यवस्थाओं को संभालने के लिए मंदिर के बाहर और अंदर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई। नववर्ष की पूर्व संध्या पर मंदिर को रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया। मंदिर में सुगंधित इत्रों का छिड़काव भी किया। एक अनुमान के मुताबिक शनिवार को लगभग एक लाख से अधिक भक्तों ने अपने आराध्य के दर्शन किए। शनिवार सुबह पट खुलने से पहले मंदिर के आसपास भीड़ कुछ कम नजर आई। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, भीड़ बढ़ती गई। जुगलघाट, हरिनिकुंज चौराहा, बांकेबिहारी पाठशाला और विद्यापीठ इंटर कॉलेज की ओर लगाई गई बैरिकेडिंग से लोगों को रोक रोककर लाइन के माध्यम से मंदिर की ओर भेजा जा रहा है। शाम को लाइन और लंबी हो गई। हाल यह रहा कि लाइन दो किलोमीटर किशोरपुरा तक पहुंच गई। हरिनिकुंज चौराहे पर भी लाइन साधुवेला तक पहुंच गई। एसएसपी शैलेष पांडेय भी बीच में व्यवस्थाओं को परखते रहे। वहीं भीड़ को देखते हुए गेट नंबर तीन पर व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए एसडीएम महावन निकेत वर्मा, एआरटीओ मनोज कुमार वर्मा, उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद (सेवारत) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. देव प्रकाश, प्रेम महाविद्यालय इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य शिव अधार सिंह यादव, शिक्षक डॉ. सोमकांत त्रिपाठी ने किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 20:46 IST
Mathura: एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए ठा. श्रीबांके बिहारी के दर्शन, भीषण ठंड में भी लगी रही लंबी कतार #CityStates #Mathura #Agra #Vrindavan #SubahSamachar