Kotdwar News: प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत, नवजात सुरक्षित
पौड़ी। पाबौ ब्लॉक के चैड़ गांव में घर पर प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत हो गई है नवजात सुरक्षित है। बताया जा रहा है घटना बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे की है। प्रसूता की प्रसव तिथि अक्तूबर माह में बताई गई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नवजात का स्वास्थ्य परीक्षण किया है। विभागीय टीम नियमित नवजात की निगरानी करेगी।पाबौ के चैड़ गांव निवासी प्रवीण सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी राखी देवी गर्भवती थीं। 24 सितंबर को मेडिकल काॅलेज श्रीनगर के बेस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के दौरान प्रसव 20 अक्तूबर बताई गई थी लेकिन बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे राखी को प्रसव पीड़ा होने लगी। इस दौरान राखी ने नवजात बेटी को जन्म दिया लेकिन उसके बाद राखी की हालत बिगड़ने लगी। उन्होंने बताया कि 108 एंबुलेंस सेवा से संपर्क किया गया लेकिन एंबुलेंस के पहुंचने तक पत्नी ने दम तोड़ दिया। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाॅ. पंकज सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम चैड़ गांव पहुंची और नवजात का स्वास्थ्य परीक्षण किया। परिजनों को नवजात की देखभाल, संक्रमण से बचाव संबंधी जानकारी दी गई। बताया कि एएनएम और आशा कार्यकर्ता नवजात के स्वास्थ्य की समय-समय पर जांच करेंगे, ताकि बच्चे को हर प्रकार बीमारी से बचाया जा सके। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2025, 22:26 IST
Kotdwar News: प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत, नवजात सुरक्षित #PauriNews #Paudi #Pabau #ChaydGaon #Health #MaternalDeath #HomeDelivery #NewbornCare #HealthcareAccess #GovernmentResponse #HealthDepartmentAction #RuralHealthcare #AmbulanceDelay #MaternalHealth #PublicHealthImpact #CommunityHealthWorkers #SubahSamachar