MP News: हाई कोर्ट ने निरस्त किया छतरपुर कलेक्टर का आदेश, अनुकंपा नियुक्ति देने के निर्देश दिए
छतरपुर जिले में बड़ामलहरा निवासी बृजकिशोर असाटी की तरफ से दायर याचिका में कहा गया था कि उसके पिता पटवारी के पद पर पदस्थ थे, जिनकी सेवा काल के दौरान छह मई 1995को मौत हो गई थी। उस समय याचिकाकर्ता नाबालिग था, जिसके बाद याचिकाकर्ता साल2001में बालिग हुआ तो अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन कलेक्टर छतरपुर को प्रस्तुत किया। बता दें कि छतरपुर कलेक्टर ने आवेदन खारिज करते हुए लिखा कि याचिकाकर्ता ने सात साल बाद आवेदन दिया था। साल 2007कि अनुकंपा नियुक्ति कि पॉलसी में यह कहा गया है कि सात साल के अंदर आवेदन नहीं दिया गया है तो अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी जा सकती, जिसके बाद याचिकाकर्ता ने दोबारा आवेदन प्रस्तुत किया तो पुराना हवाला देते हुए दोबारा13जून 2013को खारिज कर दिया, जिसके बाद साल 2016में हाई कोर्ट की शरण ली गई थी, जिसमें13जून2013के आदेश को चुनौती दी गई थी। 1995 में हुई मौत पिता की मौत आवेदक की ओर से कहा गया, याचिकाकर्ता के पिता कि मौत6मई1995को हुई थी। उस समय कि अनुकंपा नियुक्ति कि जो पॉलसी थी, वो याचिकाकर्ता के ऊपर लागू होंगी न कि साल2007की। क्योंकि साल 1995कि अनुकंपा नियुक्ति में यह कहीं भी उल्लेख नहीं कि सात साल के अंदर ही अनुकंपा नियुक्ति के आवेदन किया जाना चाहिए, जिसके बाद न्यायलय ने समस्त दस्तावेजों का अवलोकन करने के बाद कलेक्टर के आदेश को निरस्त करते हुए अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने के निर्देश दिए हैं। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता गोपाल सिंह बघेल ने पक्ष रखा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2022, 19:59 IST
MP News: हाई कोर्ट ने निरस्त किया छतरपुर कलेक्टर का आदेश, अनुकंपा नियुक्ति देने के निर्देश दिए #CityStates #Chhatarpur #MadhyaPradesh #मध्यप्रदेशहाईकोर्ट #जबलपुरहाईकोर्ट #अनुकंपानियुक्ति #छतरपुरकलेक्टर #कलेक्टरकाआदेशनिरस्त #छतरपुरन्यूज #MadhyaPradeshHighCourt #JabalpurHighCourt #CompassionateAppointment #ChhatarpurCollector #CollectorOrderCancelled #ChhatarpurNews #SubahSamachar