नवादा में रिश्ते का कत्ल: संपत्ति विवाद में बेटे ने पिता की कर दी हत्या, खून से सनी तलवार लहराते हुए फरार

नवादाजिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के बजरा गांव में सोमवार देर रात पिता-पुत्र के रिश्ते को कलंकित कर देने वाली घटना सामने आई है। संपत्ति विवाद को लेकर एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से तलवार से हत्या कर दी। मृतक की पहचान बजरा गांव निवासी अनिल कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो आजाद टीएस कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। उनकी नौकरी से रिटायरमेंट में सिर्फ एक साल बाकी था। बताया जा रहा है कि उनका बड़ा बेटा बबलू सिंह कई दिनों से संपत्ति और रिटायरमेंट के बाद मिलने वाले पैसों में नॉमिनी बनाए जाने को लेकर विवाद करता रहता था। सोमवार रात अनिल कुमार सिंह घर के बरामदे में सो रहे थे। इसी दौरान नशे में धुत बबलू सिंह घर पहुंचा और सोते हुए पिता पर तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर छोटा बेटा डब्लू कुमार बाहर आया तो उसने देखा कि बड़ा भाई पिता पर तलवार से वार कर रहा है। उसने बीच-बचाव की कोशिश की तो बबलू ने उस पर भी हमला करने की कोशिश की। इसके बाद बबलू सिंह खूनी तलवार लहराते हुए खेतों की तरफ भाग गया। पढ़ें:फर्जी एडीएम बनकर महिला से लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार;झूठे केस में फंसाने की भी दी थी धमकी परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव के लोगों ने घर में चल रहे विवाद को सुलझा दिया था, लेकिन बबलू ने दोबारा झगड़ा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही हिसुआ थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस आरोपी बेटे की तलाश में जुट गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 08, 2025, 19:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नवादा में रिश्ते का कत्ल: संपत्ति विवाद में बेटे ने पिता की कर दी हत्या, खून से सनी तलवार लहराते हुए फरार #CityStates #Gaya #Bihar #NawadaNews #NawadaViralNews #NawadaLatestNews #NawadaHindiNews #BiharNews #SubahSamachar