Muzaffarnagar News: मेरठ में चल रहे टेनिस टूर्नामेंट में मुजफ्फरनगर का परचम

मुजफ्फरनगर। मेरठ के एलेक्जेंडर क्लब में चल रहे सीनियर टेनिस टूर्नामेंट के 50 वर्ष आयु वर्ग में जिले के विजय वर्मा ने एकल श्रेणी में वेणुगोपाल को 7-6, 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इसी के साथ डबल्स में अवनीश रस्तोगी के साथ रवीन चौधरी और हतींद्र पंवार को 6-4, 6-3 के अंक से हराकर फाइनल में जगह बनाई। टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन अमित संगल द्वारा किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में देश और विदेश से लगभग 135 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें मुजफ्फरनगर के विजय वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाकर जिले के नाम रोशन किया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 00:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: मेरठ में चल रहे टेनिस टूर्नामेंट में मुजफ्फरनगर का परचम #Muzaffarnagar'sGloryInTheOngoingTennisTournamentInMeerut #SubahSamachar