Barabanki News: नियमित टीकाकरण जच्चा-बच्चा दोनों के लिए जरूरी
बाराबंकी। नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों के लिए शुरु किए गए अभियान का सोमवार को राज्यमंत्री और सांसद ने शुभारंभ किया। अभियान के पहले दिन करीब 3500 बच्चों को खसरा, रुबेला, बीसीजी, रोटा, दस्त, पेंटा, निमोनिया, पोलियो आदि के टीके लगाए गए। दरियाबाद सीएचसी में राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा के सामने एएनएम ने नीतू व मोहन को बीसीजी और टिटनेस का टीका लगा अभियान का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने यहां पर भर्ती गर्भवती महिला नाजिया और मंजू से हालचाल पूछकर फलों का वितरण किया। राज्यमंत्री ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती टिकैतनगर के शुभम का भी हाल जाना। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित दुबे से कहा कि अस्पताल आने वाले मरीजों को कोई असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उधर सीएचसी बड़ागांव में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करते हुए सांसद उपेंद्र रावत ने कहा कि सुरक्षित जीवन में टीकाकरण का बहुत बड़ा योगदान है। एक टीका कई बीमारियों से जीवन को सुरक्षित करता है, जिसके लिए जनजागरण की आवश्यकता है। कहा कि टीकाकरण बच्चों व माताओं को जानलेवा बीमारियों से बचाने का सबसे सशक्त माध्यम है। सीएमओ डॉ. अवधेश कुमार यादव ने कहा कि टीकाकरण 12 जानलेवा बीमारियों से बचाता है जिसमे टीबी. हेपेटाइटिस बी, पोलियो, काली खांसी, डिप्थीरिया, टिटनेस, हिब इंफेक्शन, निमोनिया, दस्त, खसरा व रूबेला और दिमागी बुखार शामिल है। नियमित टीकाकरण न कराने से इसका दुष्प्रभाव देखा जा सकता है। सीएमओ ने कहा कि अभियान के पहले दिन जिले में करीब 3500 बच्चों को टीके लगाए गए। बीडीओ डॉ. संस्कृता मिश्रा ने कहा कि नियमित टीकाकरण जच्चा-बच्चा दोनों के लिए अति आवश्यक है जिसके बगैर जीवन कष्टदायी बन सकता है उन्होंने समाज के जिम्मेदार लोगो से अपील करते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण अभियान में सहयोग की अपील की। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. राजीव कुमार सिंह, डॉ. संजीव कुमार, नितिन खन्ना, उपान्त राव, रामसिंह, डॉ. सौरभ गुप्ता, डॉ. सुमित बेंजामिन, डॉ. संजीव वर्मा, डॉ. संविधा पांडेय, डॉ. प्रदीप गौतम आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 01:34 IST
Barabanki News: नियमित टीकाकरण जच्चा-बच्चा दोनों के लिए जरूरी #Children #SubahSamachar