Barabanki News: छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए गीत व नृत्य कार्यक्रम

जैदपुर (बाराबंकी)। राजकीय पॉलीटेक्निक जुगनियाडीह हरख में गुरुवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ संस्था के प्रधानाचार्य विजय कुमार सिंह के दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में छात्रा पूजा इलेक्ट्रिकल द्वितीय वर्ष ने शहीदों की याद में गीत प्रस्तुत किया। केमिकल द्वितीय वर्ष के छात्र संजय चौहान ने मेरा धर्मा तू, मेरा कर्मा तू देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। इलेक्ट्रिकल द्वितीय वर्ष की संगीता मौर्य, सबी सिंह ने मेरा देश है रंगीला गीत प्रस्तुत किया। छात्र हर्षित कुमार अवस्थी मैकेनिकल प्रथम वर्ष ने तोरा मन दर्पण कहलाए गीत पेश किया। छात्र संजय चौहान, अजय कुमार, बृजलाल मौर्य, आकाश कुमार, सचिनंदन व छात्रा निधि यादव, प्रिया पटेल ने विभिन्न गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। ग्रुप डांस में संगीता मौर्य व आशिका सिंह, हर्षित कुमार अवस्थी व निधि यादव, एकल नृत्य में हरीश गुप्ता व मिंकी गुप्त क्रमश: प्रथम व द्वितीय रहे। सभी विजयी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह दिन जीवन भर याद रहने वाला है। उन्होंने आगामी परीक्षाओं के लिए मेहनत कर अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्था के कुलदीप सिंह, एके तिवारी, विभाग प्रभारी इलेक्ट्रिकल अखिलेश चतुर्वेदी, खेलकूद अधिकारी आदित्य मौर्य, मोहम्मद कमरुज्जमा आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 01:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Student



Barabanki News: छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए गीत व नृत्य कार्यक्रम #Student #SubahSamachar