Barabanki News: अब्दुल माजिद स्पोर्टिंग क्लब ने जीता मैच
दरियाबाद (बाराबांकी)। नगर पंचायत में ब्लॉक स्तरीय शहीद मर्द बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच मौलाना अब्दुल माजिद स्पोर्टिंग क्लब और न्यू मार्केट स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया। न्यू मार्केट ने टॉस जीतकर कर फील्डिंग का फैसला किया। मौलाना अब्दुल माजिद स्पोर्टिंग क्लब के बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 167 रन का लक्ष्य रखा। इसका पीछा करने उतरी न्यू मार्केट स्पोर्टिंग क्लब की टीम सिर्फ 90 रन ही बना सकी। विजेता टीम को 5100 रुपये, मेडल व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 2500 रुपये, मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस टूर्नामेंट के आयोजन में मोहम्मद हारिस,सिराज राईन, मोहम्मद हसीब, बबलू अख्तर, सद्दाम राईन व मोहम्मद आदिल ने अहम भूमिका निभाई।संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 01:38 IST
Barabanki News: अब्दुल माजिद स्पोर्टिंग क्लब ने जीता मैच #TeamWin #SubahSamachar