Barabanki News: 100 हेक्टेयर जमीन अवैध कब्जे से मुक्त
300 किसानों को दिलाया कब्जा, डीएम के निर्देश के बाद एसडीएम रामसनेहीघाट ने की कार्रवाईफोटो- 61संवाद न्यूज एजेंसी बाराबंकी। रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के बसंतपुर पत्रा में सरकारी और काश्तकारों की करीब 200 हेक्टेयर भूमि पर दबंगों ने काफी समय से अवैध कब्जा कर रखा था। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने इसे गंभीरता से लिया और जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने का जिम्मा अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को सौंपा। इसके बाद जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने का अभियान शुरू कर दिया गया है और अब तक करीब 100 हेक्टेयर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराते हुए करीब 300 किसानों को कब्जा भी दिलाया दिया गया है। रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बसंतपुर पत्रा में करीब 200 हेक्टेयर भूमि पर जीत सिंह आदि ने दबंगई से सरकारी व काश्तकारों की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया था। आरोप है कि दबंग इस जमीन पर वर्षों से काबिज थे। जिलाधिकारी ने एडीएम को जब ये जिम्मेदारी सौंपी तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और एसडीएम रामसनेहीघाट रामआसरे वर्मा और तहसीलदार ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह को जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के निर्देश दिए। एसडीएम रामसनेहीघाट ने बताया कि अब तक करीब 100 हेक्टेयर भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराते हुए करीब 300 किसानों को कब्जा दिला दिया गया है। बताया कि 100 हेक्टेयर भूमि जो अवशेष रह गई है, उसे भी जल्द ही अवैध कब्जे से मुक्त कराते हुए किसानों को कब्जा दिला दिया जाएगा। इसको लेकर डीएम, एडीएम के निर्देश पर जो अभियान शुरू किया गया है, वह लगातार जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 01:36 IST
Barabanki News: 100 हेक्टेयर जमीन अवैध कब्जे से मुक्त #Action #SubahSamachar